Hartalika Teej will be celebrated on September 12, this year and it is one of the 3 main teej festivals in the country. Lord Shiva and Parvati are worshiped on this day for marital harmony. Check out here the astro remedies to adopt on Hartalika Teej to get rid of all problems in married life or if you are facing any difficulty in getting married.
भाद्र पद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरितालिका तीज मनाई जाती है। इस व्रत को हरतालिका तीज या तीजा भी कहते हैं। इस व्रत को श्रद्धा भाव से करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। वहीं, विवाह के योग्य कन्याओं को मनचाहा वर मिलता है। इस व्रत में रातभर पूजन चलता है।वैसे तो ये व्रत शादीशुदा औरतें और कुंवारी कन्तायें दोनों कर सकती है| पर खासतौर से वो लोग जो जिनकी शादीशुदा ज़िन्दगी में किसी भी प्रकार की परेशानी चल रही हो या शादी न हो रही हो, तो ऐसी औरतें भी आज के दिन कुछ विशेष प्रकार से पूजा अर्चना करके, अपने विवाह में आ रही परेशानी को दूर कर सकती हैं|